रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में ग्रेनो के स्केटर्स चमके
ग्रेटर नोएडा : बीते 16 जून को दिल्ली के पूर्व खेल परिसर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स दिलशाद गार्डन में आयोजित ईस्ट जोन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप इसका आयोजन भारत स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रुप की तरफ से आयोजन किया. इस चैंपियनशिप में अलग अलग जगह से करीब 400 से अधिक बच्चो ने हिस्सा लिया था एस्टर रोलर स्केटिंग अकैडमी के स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में अपने शहर ग्रेटर नोएडा के 5 बच्चो ने हिस्सा लिया था जिसमे ग्रेटर नोएडा के 5 बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन किया 4 बच्चे मैडल जितने में कामयाब रहे| कवाड स्केट केटेगरी 300 मीटर रेस
1)जय अनमोल सिन्हा
विश्व भारती स्कूल
अंडर-4 सिल्वर मैडल
2)आदित्य वर्मा
एस्टर पब्लिक स्कूल
अंडर-10 गोल्ड मैडल
3)विनीत कश्यप
उमा पब्लिक स्कूल
अंडर-10 सिल्वर मेडल
इनलाइन स्केट केटेगरी 300 मीटर रेस
1)ऋषिष सिंह
ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल
अंडर-10 ब्रोंज मैडल