मंदसौर से शुरू हुई “किसान मुक्ति यात्रा” कल पहुंचेगी दिल्ली, ग्रेटर नोएड के किसान भी होंगे शामिल
ग्रेटर नोएडा : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस कार्रवाई में मारे गए छह किसानों की मौत के बाद अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति की अगुवाई में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद ‘किसान मुक्ति यात्रा’ शुरू हुई थी ।
इस यात्रा में भारतीय किसान समन्वय समिति के संयोजक वी एम सिंह, हन्नान मौल्ला, सुभाषिणी अली, योगेंद्र यादव सहित अनेक किसान नेता, आम किसान और महिलाएं शामिल हैं। इन सभी ने अपने कंधों पर एक हल उठा रखा है जिसके एक ओर मिट्टी के कमंडल लटके हुए हैं। इस यात्रा में किसानों के हाथ में हरे रंग का झंडा है।
यह यात्रा मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात से होते हुए कल 18 जुलाई को दिल्ली पहुंच रही है, जहां मंदसौर में पुलिस कार्रवाई में शहीद हुए छह किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इधर किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कल 9 बजे सुबह परइ चौक से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के हज़ारों किसान अपनी निजी गाड़ियों से दिल्ली की सीमा पर किसान मुक्ति यात्रा में शामिल होंगे। सुनील फौजी ने बताया लगभग 200 किसान संगठन यात्रा में शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा के किसान भी आंदोलन में बढ़-चढ़ कर आंदोलन में हिस्सा लेंगे।