ग्रेटर नोएडा : सीएम योगी करेंगे तीनों प्राधिकरण के काम की समीक्षा
ग्रेटर नोएडा : कल उत्त्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुँच रहे हैं. दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर उनका हेलीकाप्टर इंडिया एक्सपो मार्ट में लैंड करेगा. इसके बाद वो सड़क मार्ग से नालेज पार्क 4 स्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर पइ पहुंचेंगे. यहाँ वो बोर्ड रूम में अधिकारियोंके साथ बैठक कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा में पिछले दो वर्षों में किये गए कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. और आगे आने वाले दो वर्षों में विकास का रोड मैप तैयार करेंगे
इधर मुख्यमंत्री के आने से ऐन पहले एडवोकेट रविन्द्र भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में जेवर एयरपोर्ट निवेशकों बिल्डर्स बायरस व पूंजी पतियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे व जेवर एयरपोर्ट समीक्षा करेंगे परंतु जिले के किसानों गांवों व उनकी समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री के पास नहीं है. प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है कि सीएम से उन्हें मिलने का समय तय किया जाए लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है . इससे किसानों में आक्रोश है .