लापता सुरक्षा गार्ड जहरखुरानी गिरोह का हुआ शिकार
ग्रेटर नोएडा। अपने बीमार बेटे को देखने के लिए परी चौक से लिफ्ट लेने वाले सुरक्षाकर्मी को जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बना लिया। गिरोह ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर सुरक्षाकर्मी की जेब से दो हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने पीडि़त की जेब से डेबिट कार्ड निकालकर 14 हजार रुपये भी निकाल लिए। परिजन ने कासना कोतवाली में उसके लापता होने की तहरीर दी। कई घंटे तक जंगल में बेहोश पड़े रहने के बाद होश आने पर सुरक्षाकर्मी मंगलवार शाम घर पहुंचा।
मूलरूप से अलीगढ़ के इगलास निवासी सतेंद्र सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई देवेंद्र सिंह एक बिल्डर साइट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वर्तमाल में सतेंद्र और देवेंद्र परिवार समेत नोएडा सेक्टर-93 के गेझा गांव में किराये पर रहते हैं। सतेेंद्र ने बताया कि देवेंद्र के बेटे की तबीयत खराब थी। इगलास से फोन आने पर देवेंद्र अपनी ड्यूटी पूरी कर देर शाम परी चौक से अलीगढ़ के लिए परी चौक से एक कार में सवार हुए थे। बताया गया है कि रास्ते में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद से देवेंद्र का कोई अता-पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका से सतेंद्र ने कासना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शाम को सतेंद्र ने फोन पर बताया कि उनका भाई नशे की हालत में घर लौटा है। उसने जानकारी दी है कि किसी ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी थी। उसकी जेब में रखे दो हजार रुपये, मोबाइल गायब है और डेबिट कार्ड से भी 14 हजार रुपये निकाले गए हैं। कासना कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।