यमुनाएक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की गई जान
ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार वैगनआर कार केंटर में जा टकराई। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि जिसे देख कर दिल कांप उठे। इस हादसे में तीनो लोग बुरी तरह से कार में फस गए। उन्हें घंटों मशक्कत के बाद कार को रेस्क्यू कर काटने के बाद निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक आगरा से दिल्ली की तरफ आ रहे थे। उनकी वैगनआर कार तेज रफ्तार होने के कारण जीरो प्वाइंट पर तेज रफ्तार होने के कारण केंटर में जा टकराई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि केन्टर उन्हें घसीटा हुआ काफी दूर तक लेता चला गया। जिसमें कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद उन्हें कार से निकाला गया।