मासूम ट्विंकल के हत्यारों की निकाली शवयात्रा, फिर किया दाह संस्कार
नोएडा: अलीगढ़ में दो साल की मासूम बच्ची ट्विंकल की दरिंदों द्वारा बेदर्दी से की गई हत्या के विरोध में रविवार को नव ऊर्जा युवा संस्था ने सेक्टर 45 के सोमवार बाजार से अपराधियों की शव यात्रा निकाली जो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर समाप्त हुई उसके बाद दाह संस्कार करके अपना विरोध दर्ज कराया। रास्ते भर लोग नारे लगाते हुए चल रहे थे। टिवंकल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है। प्रदर्शन के दौरान आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई। प्रदर्शन में जुटे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर आक्रोश जताया।
इस दौरान संस्था की तरफ से योगेश शर्मा जी ने कहा कि इस घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया है। ढाई साल की मासूम की हत्या व दरिंदगी की घटना को कारित करने वाले हत्यारों को फांसी मिलनी चाहिए।
इस शव यात्रा में मुख्य रूप से विवेक पंडित, दीपक मिश्रा, अंकुश प्रजापति, योगेश शर्मा, चंद्रमा मद्धेशिया, चंद्र प्रकाश गौर, अजय चौहान, दीपक कनोजिया, मनोज त्यागी, मोहित शर्मा, मुकेश पाल, दिशान अंसारी, नितिन प्रजापति, आशीष सिंह, गौतम, राजन वर्मा, रविंद्र जायसवाल तथा सूरज यादव सही सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।