जेवर : काम के एवज में कोई सुविधा शुल्क मांगे तो हमसे सम्पर्क करें : प्रिंस भरद्वाज
ग्रेटर नोएडा /जेवर : आज युवाओं की एक बैठक आहूत की गई जिसमें क्षेत्र के कुछ अहम मुद्दों को प्रिंस भारद्वाज मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा द्वारा बताया गया “कस्बा जेवर में किसी भी सरकारी संस्था में चाहे वह तहसील स्तर पर है, कोतवाली स्तर या अन्य किसी भी सरकारी विभाग में आम जनमानस से कोई भी सरकारी कर्मचारी काम करने के एवज में सुविधा शुल्क की पेशकश करता है तो वह तत्काल हमसे संपर्क करें एवं साथ ही साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत समस्त राशन कार्ड धारकों को मानक के अनुसार राशन उपलब्ध कराने का कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में किसी भी कार्ड धारकों अपने राशन विक्रेता से कोई भी परेशानी होती है तो वह तत्काल हमसे इस नंबर 9997633545 पर संपर्क करें. जिस विभाग के कर्मचारी द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जाएगी उसी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मामला संज्ञान में लाकर उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी.
प्रिंस भरद्वाज ने कहा मैं आपको आश्वस्त करता हूं उस व्यक्ति,सरकारी कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराने का काम हम करेंगे सरकार की ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार की नीति को सफल बनाना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है सभी युवा साथियों से मेरा निवेदन है आप भी हमारी इस मुहिम से जुड़ कर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं.
इस मौके पर रिंकू शर्मा,अजय,प्रदीप, टिंकू,हिमांशु, विष्णु , प्रशांत, रामभक्त गोपाल,गौरव,मयंक ,सलीम,
कुलदीप,अनुज आदि लोग मौजूद रहे।