अलीगढ़ में मासूम की हत्या के बाद उबाल , जगह-जगह निकला कैंडल मार्च, न्याय दिलाने की मांग
ग्रेटर नोएडा / जेवर : ट्विंकल हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है” टप्पल में हुए जघन्य अपराध के विरोध में आज कस्बा जेवर में युवाओं द्वारा दाऊजी मंदिर से मैन बाजार में होते हुए मुख्य चौराहे तक दोषियों के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया और जावल ऋषि चौक पर मौन धारण किया गया. युवाओं द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की गई इस मौके पर इस मौके पर प्रिंस भारद्वाज, सचिन शर्मा, शिवराम भारद्वाज, रामभक्त गोपाल, अजय राज, सौरभ शर्मा, रवि राय, सुरेंद्र, सागर शर्मा , हिमांक जैन,शिवम ऐलन,धीरज शर्मा,रिंकू शर्मा,विकास, छोटू, ग्रिश तायल , बादल ,अजय आदि युवा मौजूद रहे।
इधर जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर के नेतृत्व में अलीगढ़ में हुए घिनौने कृत्य के खिलाफ ट्विंकल शर्मा को न्याय दिलाने के लिए परी चौक पर कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नगर जिला प्रवक्ता मनोज चौधरी दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल नगर सेवादल अध्यक्ष अशोक पंडित ग्रेटर नोएडा शहर अध्यक्ष रघुराज भाटी जिला महासचिव राजबीर रोसा नीरज शर्मा रामभरोसे शर्मा जेपी अग्रवाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा गुर्जर भवन से परीचौक तक और डेल्टा 1 सेक्टर में कैंडल मार्च ग्रेटर नोएडा वासियों ने निकला और ट्विंकल के हत्यारों को फँसी की सजा देने की माग की .