बंद कमरे में मिला केयर टेकर का शव
ग्रेटर नोएडा : आज दोपहर कासना कोतवाली क्षेत्र के स्वर्ण नगरी सेक्टर में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई . मृतक की पहचान बालेश्वर मूल निवासी बिहार के रूप में हुई है . वो स्वर्ण नगरी सेक्टर के A-152 में रह कर घर की चौकीदारी करता था . आज उसके घर के आस पास जब बदबू फैली तो पड़ोसियों का माथा ठनका . बालेश्वर पिछले तीन दिन से नहीं दिखा था . ऐसे में पड़ोसियों को कुछ अनहोनी का शक हुआ . उन्होंने 100 नंबर पर DIAL कर इसकी सूचना दी . मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और जब कमरे के अन्दर दाखिल हुई तो बालेश्वर का शव पड़ा हुआ था . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है . पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है .