कत्थक में धूम मचा रही है ग्रेनो की नन्ही बालिका अद्विति
अद्विति शर्मा , आयु 6 वर्ष , कत्थक नृत्य शैली की होनहार कलाकार हैं . अदिति, द श्री राम मिलेनियम की तेजस्वी विद्यार्थी हैं और 2012 से कत्थक नृत्य का अभ्यास व अध्यन कर रही हैं .
वो अपनी प्रतिभा का विकास प्रसिद्द जयपुर घराने के गुरूजी श्री प्रह्लाद जी की कुशल देखरेख में कर रही हैं . हाल ही में नृत्य की व्यावहारिक परीक्षा के दौरान अद्विति ने अपनी उत्तम शैली का प्रदर्शन किया .
वो न सिर्फ परीक्षकों की आँख का तारा बनीं बल्कि दर्शकों ने भी उनके नृत्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की . अद्विति अपने हुनर के कारण विद्यालय व पारिवारिक उत्सवों में पहचान बनाती जा रही है . वास्तुविद युगल की पुत्री कारण कला उनको विरासत में मिली है . वह बड़ी होकर “लियोनार्डो द विंसी’ की तरह विभिन्न कला व विज्ञान में पारंगत होना चाहती हैं . उनकी इच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने की है. इसके लिए उन्होंने अन्यन्य बधाई पत्र भी तैयार किये हैं .