दो युवकों को मारी गोली, घायल
ग्रेटर नोएडा : बीती रात सूरजपुर थाना क्षेत्र में कार से जा रहे दो युवकों पर गोली चलाई गई और जानलेवा हमला किया गया इस संबंध में नोएडा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी –
थाना सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत तिलपता क्षेत्र में घटनाएं घटित हुयी :-
श्री ललित पुत्र श्री प्रीतम सिंह निवासी छोटी मिलक व श्री विपिन यादव उर्फ टिंकू पुत्र श्री महावीर निवासी हैवतपुर अपनी आई 10 कार से आ रहे थे,तिलपता में इनके ऊपर गोली चलायी गयी, ललित के पसली में तथा विपिन के बाएं हाथ मे एक एक गोली लगी है। इस मामले में ललित व विपिन के दोस्त सोनू जो कि घटना के समय दूसरे वाहन में अन्य दोस्तों के साथ थे, द्वारा अपने ग्राम डाबरा के ससुराली जनो से आपसी रंजिश होना तथा अपने सालों के विरुद्ध थाना सूरजपुर में तहरीर दी गयी है। जिसके अनुसार मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस