दिनदहाड़े सपा नेता की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा: आज दोपहर दादरी कस्बे में दादरी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष रामटेक कटारिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है हमलावर कार और बाइक पर थे। हमलावरों ने कटेरिया को जीटी रोड पर गोलियों से भून डाला और फरार हो गए। घायल हालत में रामटेक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक सपा नेता को 5 गोलियां मारी गई हैं।
इस सम्बंध में एसएसपी नोएडा द्वारा जारी बयानथाना दादरी क्षेत्र में आज एक व्यक्ति की हत्या की गई है । व्यक्ति का नाम रामटेक कटारिया है एवं यह बताया गया है कि इस व्यक्ति के समाजवादी पार्टी से संबंध थे । यह हत्या पारिवारिक भाइयों की व्यक्तिगत आपसी रंजिश के चलते होना प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया है ।इस हत्या में प्रथम दृष्टया कोई राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता होना प्रकाश में नहीं आया है ।थाना दादरी पर आवेदक की तहरीर के आधार पर विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
धन्यवाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद गौतम बुध नगर