मामूली कहासुनी जारचा में दो पक्षों में चले लाठी डंडे , घायल
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के जारचा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग की सूचना है . मामला ततारपुर गाँव का बताया जा रहा है दो पक्षों में गोली चलने की भी बात और लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है । हालाँकि पुलिस गोली चलने की बात से इनकार कर रही है .
<hr>
दिन भर Greno News से लगातार जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें मोबाइल app Grenonews और रहें हर खबर से अपडेट।
– क्लिक करें >> Greno News app
<hr>
एसएचओ जारचा ने इस सम्बन्ध में whatsapp ग्रुप पर पोस्ट किया है – श्रीमान जी कल शाम दो पक्षों में ग्राम ततारपुर मैं झगड़ा हो गया था मामूली चोट आई है कोई गोली नहीं चली इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.