गलगोटिया विश्विद्यालय ने CAMPUS SELECTION में स्थापित किया कीर्तिमान, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : गलगोटिया विश्वविद्यालय के स़त्र 2019 में हुआ अब तक का सर्वोच्च प्लेशमेंट। विश्वविद्यालय में गत वर्ष चल रहे CAMPUS SELECTION (चयन प्रक्रिया) ने एक अपना ही कीर्तिमान स्थापित करते हुए बीटैक कम्यूटर सांईस और आईटी के 90 प्रतिशत और ओवर आल 71 प्रतिशत तो वहीं एमबीए और पाॅलिटैक्निक संस्थान के 92 प्रतिशत छात्रों का रिकार्ड PLACEMENT कराया है। सत्र के पहले 15 दिनों में ही कंपनियों के द्वारा 1000 से अधिक नौकरियों के प्रस्ताव दिये गये। जबकि चयन सत्र अभी खत्म भी नहीं हुआ है। इस वर्ष विश्वविद्यालय के साथ और कई बडी कंपनियां चयन प्रक्रिया में जुड गयी है।
अब तक देश विदेश की 400 से ज्यादा बडी एमएनसी कंपनियों ने विश्व विद्यालयों में चयन प्रक्रिया में भाग लेकर छात्रों का चयन किया है। जिनमें प्रमुख तौर पर इंफोसिस, विप्रो टैक्नाॅलोजी, काॅगनीजैंट, टैक महिन्द्रा, सैमसंग आरएंडडी, अमेज़ाॅन, अल्ट्राटेकसीमेंट, पीएनबी हाउसिंग, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, हैवल्स, अशोक लीलैंड, सोनालिका ट्रैक्टर, टीसीएस, फ्यूचर ग्रुप, फ्लिपकार्ट, एरिक्सन, एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स, विवो मोबाईल, आदि उपस्थित रहीं। जिनके द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को 3 से 10 लाख का वार्षिक वेतन OFFER किया गया। इस अवसर पर ध्रुव गलगोटिया मुख्य कार्य पालक गलगोटिया विश्वविद्यालय ने कहा। कि विश्वविद्यालय छात्रों में वैवहारिक कौशल का समावेश तथा वैश्विक पेशेवर तैयार कर रही है।
गलगोटिया विश्वविद्यालय अपने अत्याधुनिक परिसर, सामरिक शिक्षा, अधिगम प्रक्रिया और सबसे उन्नत सुविधाओं के लिये जानी जाती रही है। विश्वविद्यालय का ऐसे वातावरण का उद्देश्य रहा है। जिसके द्वारा छात्रों में काॅर्पोरेट (औद्योगिक) व्यक्तित्व पैदा किया जा सके। तथा साथ ही साथ सर्वोच्च शैक्षिक प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए हम कर्तव्य बद्ध हैं जिससे कि अपने छात्रों को अच्छे से अच्छे व्यवसायिक अवसर प्रदान कर सकें। अन्त में सुनिल गलगोटिया (चांसलर गलगोटिया विश्वविद्यालय) ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। इस दौरान रेनू लूथरा प्रो0 वाईस चांसर गलगोटियाज, मनीशा चैधरी, प्लेसमेंट निदेशक गलगोटियाज आदि उपस्थित रहे।
Greno News से समाचार अपने मोबाइल पर पाने के डाउनलोड करें Grenonews app और रहें हर खबर से अपडेट।
– क्लिक करें >> https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.grenonews