कृषि अधिकारी की जनपद के किसानों के लिए एडवाइजरी
ग्रेटर नोएडा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर तन्नवी शर्मा ने जनपद के समस्त कृषकों का आहवान करते हुये उन्हें
जानकारी दी है कि उनके द्वारा कम्बाइन हारवेस्टर विद स्ट्रा रीपर के माध्यम से ही फसल की कटाई की जाये और खेत में पराली न जलायी जाये, क्योकि जब कृषक खेत मे अवशेष जलाते है तो उस समय उपयोगी कीट भी नष्ट हो जाते हैं एवं पर्यावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने बताया कि कृषि अपशिष्ट संग्रहण के लिए फसलों के अवशेष को गड्डा खोदकर उसी में अवशेषों को डालकर वैज्ञानिक विधि से कम्पोस्ट खाद बनायी जाये क्योकि फसल अवशेष से बनी कंपोस्ट खाद उच्च गुणवत्ता वाली होती है जो जैविक खेती के लिए बहुत ही उपयोगी है तथा जिसके उपयोग से मृदा उर्वरता में भी सुधार होता है। उन्होंने किसानों का यह भी आहवान किया कि फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए जनपद के कृषि विभाग द्वारा कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। जनपद मे कृषि विभाग के द्वारा सभी रसायनों पर डी0बी0टी0 प्रणाली लागू कर दी गयी है, ताकि किसानों को पूर्ण मूल्य पर रसायन प्राप्त हो सकें एवं अनुदान की धनराशि किसानों के बैंक खातो में डी0बी0टी0 प्रणाली के माध्यम से ट्रान्सफर की जा सकें। अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए किसानों को कृषक पंजिकरण कराना आवश्यक है तथा समस्त किसान भाई अपनी बैंक पास बुक, खतौनी, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ जनपद के विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि रक्षा इकाई/राजकीय कृषि बीज भण्डार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय या जनसेवा केन्द्र पर जाकर निशुल्क अपना पंजिकरण करा सकतें हैं।
Greno News से समाचार अपने मोबाइल पर पाने के डाउनलोड करें Grenonews app और रहें हर खबर से अपडेट।
– क्लिक करें >> Greno News app https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.grenonews