इन लोकसभा चुनाव क्षेत्र के परिमाण आने में हो सकती है देरी, पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में देरी हो सकती है. दरअसल इस बार ईवीएमसे मतों की गिनती के बाद हर विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच वीवीपैटकी पर्चियों से आंकडें का मिलान होगा. जिसमे लगभग चार घंटे का समय लगेगा. मतगणना के दौरान हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा जिसके बाद अगले राउंड की मतगणना शुरू होगी और नतीजे घोषित होंगे.
अगर बात की जाए गौतमबुद्ध नगर की ओ यहाँ 15 घंटे का समय लग सकता है . वहीं भोपाल और इंदौर लोकसभा के चुनाव परिणाम की तो यहाँ इस बार ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। हो सकता है कि इस बार दोनों लोकसभा सीट के परिणाम 24 मई तक सामने आएं। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतगणना 20 से ज्यादा राउंड में होनी है और जहां प्रत्याशियों की संख्या 25 से ज्यादा है। वहां रातभर मतगणना चल सकती है।