जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : शहर के जे.पी.इंटरनेशनल स्कूल में नये छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस प्रोग्राम का उद्देश्य अभिभावकों, प्रधानाचार्या, शिक्षकों एंव प्रबन्धन समिति के बीच संवाद स्थापित करना था। इस प्रोग्राम में अभिभावकों को स्कूल के नियमों, शिक्षा की पद्धतियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। अभिभावकों ने भी अपनी बात को सबके सामने रखा और अनेक प्रश्न भी पूछे।
इस अवसर पर अतिथि के रुप में प्रसिद्ध शिक्षविद् डा. श्यामा चोना एंव एक्सप्रेशन इंडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर डा. जितेन्द्र नागपाल को आमन्त्रित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि डा. श्यामा चोना, डा. जितेन्द्र नागपाल, चेयरमैन श्री रोशन अग्रवाल, प्रेसिडेंट श्री अरुण केडिया, वाइस-प्रेसिडेंट अमित सक्सेना, प्रधानाचार्या श्रीमति हीमा शर्मा एंव वाइस-प्रिंसिपल श्री रितेश शर्मा ने दीप जलाकर किया।

इस वर्ष स्कूल द्वारा छात्रों के लिए तीन नई लैब 3 डी प्रिटिंग लैब, रोबोटिक्स लैब एंव लाइफ स्किल लैब की स्थापना की गयी है। इसके साथ ही छात्रवृत्ति एंव मोबाइल लाइब्रेरी की सुविधा भी इसी वर्ष से शुरु की जा रही है। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को इन सभी के बारे में विस्तार से बताया गया।

डा. श्यामा चोना ने अपने सम्बोधन में सभी अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास से सम्बन्धित बातें बतायीं, उन्होंने बताया कि हमें अपने बच्चों की तुलना किसी और बच्चे से नहीं करनी चाहिये क्योंकि हर बच्चा अलग होता है इसके साथ-साथ हमें अपने बच्चों को उनकी रुचि और पसन्द के अनुसार उनके करियर बनाने में उनकी मदद करनी चाहिये। अंत में वाइस-प्रिसिंपल रितेश शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।

यह भी देखे:-

RYAN INTERNATIONAL SCHOOL :  Christmas – A Season of delight, liveliness & contentment 
जीडी गोयनका स्कूल : कक्षा प्रस्तुतिकरण में कश्मीर का अद्भुत प्रदर्शन
ठण्ड और शीतलहर के कारण दो दिन स्कूल रहेंगे बंद, जारी हुआ आदेश
RYANITE WINNER AT TCS IT WIZ AT DELHI
जी. डी. गोयंका में पूल पार्टी का आयोजन
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल: ऑनलाइन मनाया गया पृथ्वी दिवस का उत्सव
श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
एस्टर पब्लिक स्कूल : सिद्धार्थ शर्मा हेड बॉय तो मेघा शर्मा बनी हेड गर्ल
दिल्ली वर्ल्ड स्कूल में सत्यम वार्षिक खेल उत्सव, आयोजित हो रहे विभिन्न खेलों में 15 स्कूल ले रहे हैं...
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रैली निकाली
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में  मातृ दिवस पर विशेष सभा              
रंगारंग कार्यक्रम में सावित्री बाई स्कूल की छात्राओं ने पेश की विभिन्न राज्यों की झलक
जी. डी. गोयंका में मनाया गया ONLINE बैसाखी का पर्व
एपीजे इंटरनैशनल स्कूल में गाॅधी जयन्ती पर विशेष सभा का आयोजन
दीपावली पर धर्म पब्लिक स्कूल में सजी रंगोली
RYANITES INTERACT WITH PARALYMPICS SILVER MEDALIST & DM GAUTAM BUDH NAGAR  MR. SUHAS L.Y.