एसटीएफ के हत्थे चढ़े क्रेडिट कार्ड के फ्राडिए
ग्रेटर नोएडा : बीती रात यूपी एसटीफ की नॉएडा यूनिट को विभिन्न बैंकों से क्रेडिट कार्ड फ़्रॉड करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 4 लोगों को थाना कविनगर अंतर्गत गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
उल्लेखनीय है कि इस गिरोह के निशाने पर आर्मी के क्रेडिट कार्ड होल्डर भी थे । पूछताछ से प्रकाश में आया की शैलेंद्र जो दिल्ली की एक डेटा मैनेज करने वाली कम्पनी मनी मंत्रा में काम करता है वो अवैध तरीक़े से इस गिरोह को पैसे लेकर क्रेडिट कार्ड धारकों का डेटा बेचता है। उल्लेखनीय है कि मनी मंत्रा कई महत्वपूर्ण बैंकों का डेटा सम्भालने का काम करती है।गिरफ़्तार अभियुक्तों के क़ब्ज़े से कई बैंकों के क़रीब 50,000 कस्टमर्ज़ का डेटा बरामद हुआ है। इसी डेटा के आधार पर यह गिरोह कस्टमर्ज़ को काल करके otp ले लेता था फिर उनके अकाउंट्स में सेंध लगाकर उसे Mobikwik के इसी ठगी के लिए बनाए गए वॉलेट में कस्टमर्ज़ का पैसा ट्रांसफर कर लेते थे उसके बाद ये पैसा कई अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर करके निकाल लेते थे।
गिरफ़्तार अभियुक्तों के पास से City bank, Icici, Axis bank,Indusind, RBL आदि बैंकों से सम्बंधित कस्टमर्ज़ डेटा व कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद हुए है। इन्ही लोगो द्वारा ठगे गए NDRF में नियुक्त एक उप निरीक्षक द्वारा थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
*गिरफ़्तार अभियुक्त*
1- बलदेव सिंह तोमर, पिलखवा हापुर
2-संजीत@ संदीप , महेंद्रा एंकलेव, शास्त्री नगर, ग़ाज़ियाबाद
3-तपेस्वर, शास्त्री नगर , ग़ाज़ियाबाद
4-गजेंद्र,शास्त्री नगर ग़ाज़ियाबाद