मैक्स हॉस्पिटल द्वारा मनाया गया बोन एंड जॉइंट हेल्थ कार्निवल, जुंबा डांस पर थिरके लोग
ग्रेटर नोएडा: रविवार को मैक्स हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा द्वारा आइए मनाए सक्रिय जीवन और निरोगी जोड़ों का उत्सव (हड्डी और जोड़ों का हेल्थ कार्निवाल) शहर के वाईएमसीए क्लब ग्रेटर नोएडा में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शहर के लोग शामिल हुए और स्वास्थ्य लाभ उठाया। लोगों को जोड़ो की सेहत के लिए जुंबा डांस कराया गया व उसकी बारीकियां सिखाई गई।
इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर और बीएमडी का निशुल्क जांच व मुफ्त परामर्श दिया गया। साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निकुंज अग्रवाल द्वारा बढ़ती उम्र और जोड़ों की देखभाल पर व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने नी रिप्लेसमेंट कराने पर लोगों के डर और उससे संबंधित मिथ्या को दूर किया।
इस मौके पर मैक्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा के महाप्रबंधक वी.अरुण कुमार, डॉ. भामराह(सर्जन), डॉ. सोनाली गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ), कर्नल आर.डी. एस. चौहान (एडब्लूएचओ) के अलावा वरिष्ठ नागरिक और शहर के सभ्रांत लोग मौजूद रहे।