रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने लगाया वाटर कूलर
ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के सौजन्य से पुलिस चौकी के पास जगत फार्म बाजार में वाटर कूलर लगाया गया।
क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना ने बताया गर्मियों के मद्देनजर स्वच्छ व शीतल जल उपलब्ध कराने के लिये रोटरी क्लब द्वारा 4 वाटर कूलर लगाये गये है । इससे पहले तुगलपुर प्राइमरी स्कूल में,किसान इण्टर कॉलिज पारसौल में व बीटा 1 के राम जानकी मन्दिर में और जगत फार्म बाजार में वाटर कूलर लगाए गए है । आज गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर राकेश बंसल, नितिन बंसल ने वाटर कूलर समर्पित किया ।
इस अवसर पर महेंद्र पाल सिंह, गुरुचरण सिंह, सर्वेश अग्रवाल, मनोज गर्ग , सौरभ बंसल, विनोद कसाना, के. के शर्मा, मुकुल गोयल, अमित राठी , विजेन्द्र भाटी , दीपक रॉय , अरविन्द भाटी, विजय शर्मा, दिनेश गर्ग, अतुल जैन , अनिल गुप्ता आदि रोटेरियन उपस्थित रहे ।