चोर ISKCON मंदिर से ले उड़े भगवान की मूर्ति और दानपात्र
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा दो सेक्टर में स्थित इस्कान मंदिर से शुक्रवार रात चोरों ने भगवान कृष्ण की मूर्ति व दानपात्र चोरी कर लिया।
ISKCON मंदिर के व्यवस्थापक राजककुमार ने बताया जब सुबह कृष्णा भक्त मंगला आरती करने पहंचे तो भगवान् गौर निताई की मूर्ति और दानपात्र अपने जगह से गायब मिले। पिछले छह महीने से दानपात्र से दान के रुपये नहीं निकाले गए थे।
चोर मंदिर में लगी ग्रिल को तोड़ कर अंदर दाखिल हुए थे। सुबह होने पर लोगों को चोरी की जानकारी हुई और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी हुई मूर्ति की कीमत लाखों में बताई जा रही है। दानपात्र में कितने रुपये भी इसका पता नहीं चल पाया है। इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। फिलहाल घटना की जांच रही है।