पुण्यतिथि पर याद किये गए किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत
ग्रेटर नोएडा : आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कैंप कार्यालय तिरुपति बालाजी भट्टा दनकौर पर महात्मा टिकैत चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई पुण्यतिथि के अवसर पर एक हवन कर भंडारा किया गया।
सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व किसानों ने बाबा टिकैत की पुण्यतिथि पर संकल्प लिया कि हम पर्यावरण, जल नदी की सुरक्षित व स्वच्छ रखेंगे और एक पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा टिकैत के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह चोरौली, पवन खटाना, अनित कसाना, पवन नागर, मुनेश नागर, सुरेंद्र नागर, भोले शंकर, सुभाष चौधरी, पूरन पहलवान, सुनील प्रधान, रजनीकांत अग्रवाल, लाला चौधरी राजे प्रधान, परविंदर अवाना, संजय कसाना, वीरेंद्र एडवोकेट, सुमित नागर, संदीप खटाना, योगी नंबरदार, राकेश चौधरी, पीतम नागर, धर्मपाल स्वामी , भारत अवाना आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।