टेस्ट ड्राइविंग के बहाने कार ले भागे बदमाश
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के साइट 4 में स्थित कार टेस्ट ड्राइविंग के नाम पर कुछ बदमाश शोरूम में जाकर कार खरीदने की बात करते हैं। और उसी दौरान कार पसंद आने पर कार टेस्ट ड्राइविंग को लेकर सेल्समैन के साथ चले गए। कुछ दूरी पर चलते ही उनका एक साथी भी कार में सवार हो गया। तभी ही सेल्समैन को तमंचा दिखाकर उस क्रेटा कार लूटकर सेल्समैन को सड़क पर फेंक कर फरार हो गए।
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले इस कदर है कि बदमाश लूटपाट की घटनाओं का तरीका अलग अलग तरह से अपना रहे हैं। वहीं एक घटना ग्रेटर नोएडा के साइट फॉर के हुंडई शोरूम में देखी गई है। तीन बदमाश कार खरीदने के मकसद से शोरूम में पहुंचे है। क्रेटा कार पसंद आने पर सेल्समैन से टेस्ट ड्राइविंग को लेकर चलने के लिए कहते हैं। और कार लेकर कुछ दूरी पर पहुंचते ही सेल्समैन की कनपटी पर तमंचा लगाकर सेल्समैन को सड़क पर फेंक कर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीओ ग्रेटर नोएडा श्वेताभ पांडे ने बताया कि हुंडई शोरूम से कुछ बदमाश कार को खरीदने के लिए आए थे। और टेस्ट ड्राइविंग के लिए उन्होंने बोला और उन्हें कार लेकर फरार हो गए। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।