नवरत्न फाउंडेशन्स का वार्षिकोत्सव समर्पण धूमधाम से सम्पन्न, सम्मानित हुये समाजसेवी

नोएडा। सामाजिक विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स का 17 वां वार्षिकोत्सव “समर्पण” धूमधाम के साथ सम्पन्न किया गया।
Navratan foundation celebrated foundation day- Grenonews
कार्यक्रम में जहाँ एक तरफ हर वर्ष की भांति सामाजिक सरोकारों से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों को पारम्परिक रूप से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया वही गीत-संगीत से जुड़ी प्रतिभाओ ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।संस्था अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम का संचालन उद्घोषिका अनीता भलवार ने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में किया।
Navratan foundation celebrated foundation day- Grenonews

नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा कला केन्द्र में इस वार्षिकोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान के साथ हुई।संस्था संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव स्वागत सम्बोधन के बाद प्रारम्भ हुई सुरमयी शाम में पहली प्रस्तुति लोकगीत की हुई जिसमें सखी गुंजन समूह की सुनीता शुक्ल, सीमा गुप्ता, अनोखी झा. चंदा श्रीवास्तव, सविता धामी एवं राखी ने मोहक प्रस्तुति दी।

समाजिक विकास के लिए उकृष्ठ कार्य कर रहे समाजसेवियों व प्रतिभाओ में जोश भरकर उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए हर साल की तरह इस समर्पण कार्यक्रम में समाजसेवियों और उत्साही प्रतिभाओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस सम्मान की शुरुआत नवरत्न के रत्न पुस्कार से हुई।इस बार अभिनय के लिए नितिन जैन, गायन के लिए सौरभ गंगल नवरत्न के रत्न बने।वर्ष 2018 में दसवीं की कक्षा में में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बिहारी लाल इंटर कालेज दनकौर के रोहित सैनी को चित्रांश ओम प्रकाश कमठान शिक्षा पुरस्कार से सुशोभित किया गया।साथ मे प्रधानाचार्य सुनील सिंह का भी अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया।

इसके बाद ईमानदारी, कर्मठता और निडरता के साथ जांबाजी से अपना कर्तव्य निभा रहे एटीएस उत्तर प्रदेश के इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह को नवरत्न वीरता पुरस्कार से नवाजा गया।आज के इस डिजिकली युग मे सामाजिक संचार माध्यमों से लोगो लिए मददगार साबित हो रहे सकारात्मक सक्रिय लखीमपुर के व्हाट्सएप्प ग्रुप फ्रेंड्स फ़ॉर एवर को उसके सराहनीय कार्यो के निमित्त सोनिया कोहली स्मृति सामाजिक सहयोग विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, जिसमे सम्मान पाने वालों में ग्रुप के राजपाल सिंह, नीरज मिश्र रहे। श्रीमती गीता मिश्र लिव लाइफ किंग साइज एवार्ड से प्रीति वाधवा, श्री कुंवर स्वरूप भटनागर स्मृति शिक्षा पुरस्कार से मेरठ के अमित शर्मा, नवरत्न जे बी जयरथ स्मृति पुरस्कार से नफोमा के अन्नू खान, सरोज भाटिया स्मृति पुरस्कार से साई आस ट्रस्ट के आलोक मिश्र, आकाश सक्सेना स्मृति यंग एचीवर पुरस्कार से नोएडा के रंजन तोमर सम्मानित किए गए।नारी सशक्तिकरण के लिए राम अनुग्रह नारायण स्मृति नारी सशक्तिकरण पुरस्कार महिला सशक्तिकरण की अलख जगा रही नोएडा की श्वेता भारती को सम्मानित किया गया।
नवरत्न सरदार भाग सिंह स्मृति पुरस्कार के लि जयपुर के प्रशांत पाल , नवरत्न श्री श्याम सुंदर गोयल स्मृति पुरस्कार के लिए उपदेश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।और अंत मे समाजसेवियों को समर्पित इस समर्पण कार्यक्रम के सबसे बड़े पुरस्कार श्री एफ बी निगम स्मृति पुरस्कार से गजालपुर गांव के निवासियों को सम्मानित किया गया। कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में ग्रामवासियों को यह सम्मान उनकी इच्छाशक्ति और द्रढ़ संकल्प की बदौलत मिला।ग्रामवासियों की इच्छाशक्ति, द्रढ़ संकल्प और एकता के आगे बड़ी से बड़ी कठिनाई बौनी साबित हुई।
सुर-संगीत की साजसज्जा से सजे इस सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम समर्पण में समाजसेवियों के सम्मान के साथ साथ प्रतिभाओ ने अपनी कला का जादू बिखेरकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।कल्पना कला केंद्र, कलासागर डांस इंस्टिट्यूट, ज्ञानेश्वरी इंस्टीट्यूट, ईशान म्यूजिक कालेज, डेज़ल स्टार एकाडमी की प्रतिभाओ के सुर-ताल पर थिरकते कदम लोगो को इस कदर सम्मोहित कर रहे थे कि हर प्रस्तुति पर कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गुंजायमान हो गया। इसके साथ प्रसिद्ध निर्गुण गायक पंडित सुजीत कुमार ओझा जी के गायन ने मानो कायर्क्रम में चार चाँद लगा दिए. इस बीच ज्यूरी कमेटी के डॉ नरेंद्र गुप्ता, एस एम सिंह का परिचय देते हुए उनके सराहनीय कार्यो पर प्रकाश डाला गया। श्री हेमंत शर्मा जी एवं सौरभ अस्थाना जी एक बेहतरीन काम किया की सभी पुरस्कार विजेताओं से बातचीत कर उनके विचार जाने और उनकी वीडियोग्राफी भी की. विनीत खरे जी का मीडिया मैनेजमेंट बेहद शानदार रहा एल.इ.डी. स्क्रीन पर सभी का सुंदर विवरण और वेबकास्ट का संचालन बेहतरीन रहा. सभी ने अपना योगदान उच्चतम स्तर का दिया जिसके कारण समपर्ण -2019 अपने उच्चतम शिखर को छू पाया. इसके लिए हमारे सभी अहम सदस्य गण श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव,श्री आशा राम यादव, धुरेन्द्र चतुर्वेदी, अनिल मिश्रा, सरदार मंजीत सिंह बुटालिया,रामेश्वर लाल लवानिया, आर.एन. श्रीवास्तव, मुकेश निगम, रतन कुमार, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुधीर निगम, अनुरंजन श्रीवस्तव, विवेक श्रीवास्तव, शालिनी अग्रवाल, मुरलीधरन, मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, विकल कुलश्रेष्ठ, शुभ्रांशु शेखर, गुरजीत सिंह, डॉ. मुकेश दक्ष, अदित भटनागर, कृष्णा झा, बधाई के पात्र हैं.

इस अवसर पर उतर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, डॉ. वी.एस. चौहान, ज्योति सक्सेना, शमीम अनवर, मंजू सूद, कल्पना भूषण, जमील अहमद, वैद्य अच्युत त्रिपाठी, चन्द्र मोहन शर्मा, मीनाक्षी झां, श्रीमती तृप्ता थापर, कर्नल वीरेंद्र थापर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, कर्नल अमिताभ अमित, आयुर्वेदाचार्य अच्युत कुमार त्रिपाठी, फोनरवा के अध्यक्ष एन.पी सिंह, मुकुल वाजपई, अशोक टक्यार, अशोक तिवारी, गाजियाबाद से अशोक श्रीवास्तव, शमीम अनवर, एन पी सिंह, ग्रुप कैप्टेन जी.सी. मेहर,अर्चना सक्सेना विंग कमांडर आशीष सक्सेना, विंग कमांडर सुरेश टंडन, सरिता टंडन, करुणेश शर्मा, आरती जयरथ, अनूप जयरथ, सुनील ठकुराल, सुनीता ठकराल, ओपी गोयल, डी.पी.गोयल, शिवानी अरोड़ा, भावना अवस्थी, राकेश काला, संजय पाण्डेय, देबू मुख़र्जी, पंकज माथुर , दीपक नायडू, कपिल तिवारी, अंशुमाली सिन्हा, जगदीप सक्सेना, सरिता सक्सेना, कोमोडोर लोकेश बत्रा, ज्योत्सना बत्रा,वी. प्रताप विहार के पी. श्रीवास्तव, नलिनी अस्थाना,रविन्द्र अब्बी, कृष्ण मोहन, प्रमोद श्रीवास्तव, अजयकान्त सक्सेना, डॉ, अनीता सक्सेना, रमाकांत सिंह, रजनीकांत ठाकुर, कुमारी समसारा.आर.सी. गुप्ता, विनय प्रकाश, आर.के.चम, हरीश भाल्वर, कैप्टेन अशोक गुलाटी, ममता मल्होत्रा, अजय मल्होत्रा, नवरत्न परिवार आदि सामाजिक सरोकारों से जुड़े गणमान्य सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहकर सम्मानित समाजसेवियों व प्रतिभाओ का उत्साह बढ़ाते रहे।

यह भी देखे:-

सिटी हार्ट अकादमी में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हुआ हवन यज्ञ
स्कूल के बच्चों को पर्सनल हाइजीन के बारे में दी जानकारी
अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की गई जान
किसानों का विरोध प्रदर्शन; यूपी के दो रेलवे स्टेशनों पर चार ट्रेनें हुई रद, रेलवे ट्रैक किया जाम
प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट भूमि की धारा 19 पर किसानों ने दर्ज करायीं आपत्तियाॅ
जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर में  मनाया गया योग दिवस 
जेवर विधानसभा में शीघ्र बहुत बड़ा अस्पताल बनेगा जिसका शिलान्यास स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आद...
रन फॉर यूनिटी में पुलिस ने भी लगाई दौड़
इंडिया गेट, लाल किला, 2011 दिल्ली हाईकोर्ट समेत 10 जगहों की रेकी की थी- गिरफ्तार पाक आतंकी
ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा, मे ओरिएंटेशन " अनध" का आयोजन
अब कीजिये पहले जैसी रेल यात्रा, 1 अक्टूबर से पटरी पे दौड़ेंगी सभी गाड़ियां
G20 Summit 2023 LIVE Updates: G20 समूह में नए देश का नाम जुड़ा, जानें किसको मिली सदस्यता
आग से जलकर डाककर्मी की मौत
विभिन्न जगहों से सात वाहन चोरी
ग्रेटर नोएडा : बीटा - 2 में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन
लखीमपुर कांड: मंत्री के बेटे के पुलिस के सामने हाजिर होते ही सिद्धू ने तोड़ा अनशन