जवाब नहीं देने पर स्कूलों को थमाया गया नोटिस
ग्रेटर नोएडा। जिला गौतमबुद्ध नगर के निजी स्कूल संचालक फीस शुल्क विनियमन समिति के आदेशों-निर्देशों की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां तक समिति की तरफ से स्कूलों को भेजे जाने वाले नोटिस को भी स्कूल संचालक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। स्थिति यह है अभी तक नोटिस देने के बावजूद 46 स्कूलों में से 34 स्कूलों ने अब तक शपथ पत्र जमा नहीं किया है।
शुल्क निर्धारण अध्यादेश के मुताबिक फीस लेने के संदर्भ में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने स्कूल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया है। इस संदर्भ में स्कूलों को शपथ पत्र देने को कहा गया था, जिसके लिए 29 अप्रैल अंतिम तिथि थी। इस अवधि तक स्कूलों को शपथ पत्र दे देना था, लेकिन शपथ पत्र न देने के कारण प्रशासन ने 46 स्कूलों को नोटिस भेजा था और तीन दिन के अंदर शपथ पत्र दाखिल करने की बात कही थी। नोटिस के मुताबिक स्कूलों को आठ मई तक शपथ पत्र जमा करना था, लेकिन उक्त अवधि तक सिर्फ 12 स्कूलों ने ही शपथ पत्र दाखिल किया। ऐसे में जल्द ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इन स्कूलों पर कार्रवाई को लेकर फैसला लिया जाएगा। बैठक में फीस वृद्धि करने वाले आठ स्कूलों के खिलाफ शिकायतों पर भी जिलाधिकारी सुनवाई करेंगे।
29 अप्रैल तक शपथ पत्र न दाखिल करने वाले 46 निजी स्कूलों को नोटिस देकर आठ मई तक शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन उक्त अवधि तक सिर्फ 12 स्कूलों ने ही शपथ पत्र जमा किया है। अब तक शपथ पत्र न देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के संदर्भ में आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा।