भाजपा कार्यकर्ता का हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस को कई दिनों से थी तलाश
ग्रेटर नोएडा। चार माह पूर्व नगर के रेलवे रोड रेज में वर्चस्व को लेकर भाजपा कार्यकर्ता को घर से जबरन उठकर ले जाने के बाद हत्या करने के मामले में 10 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 जनवरी को नगर के रेलवे रोड पर धर्मी गुर्जर की गाड़ी आपस में टच होने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद होने पर वर्चस्व को लेकर रणदीप भाटी गैंग के सदस्यो ने जबरन घर से उठाकर ले जाने के बाद मारपीट करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। और शव को गांव रूपबास के पास फैक दिया था। इस मामले में नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पूर्व में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बीते मंगलवार को हत्या के मामले में वाछिंत चल रहे 10 हजार के इनामी सोनू पुत्र संजय निवासी मोमनाथल ग्रेटर नोएडा को ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क से गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आारोपियों की तलाश में लगी है।