सीबीएसई 10 वीं के नतीजे, डीपीएस ग्रेनो की राधिका गुप्ता ने पाया देश में दूसरा स्थान , जानिए ग्रेटर नोएडा के स्कूलों का परिणाम

ग्रेटर नोएडा : आज सीबीएसई ने अपने नतीजे घोषित कर दिए . ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया . विभिन्न स्कूलों का परिणाम क्या रहा निचे देखें —

सीबीएसई की 10 वीं की संयुक्त रूप से देश में द्धितीय स्थान हासिल करने वाली राधिका गुप्ता ने 498 अंक हासिल करते हुए 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। राधिका का लक्ष्य आईएसएस बनाना है। उनके पिता संजीव गुप्ता एक निजी कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत है और वहीं मां राखी गुप्ता गृहणी है। मूल रूप से रूढ़की की रहने वाली राधिकार ग्रेटर नोएडा के आशियाना सोसाइटी में सपरिवार रह रहीं है। राधिका ने शुरूआत से बराबर पढ़ाई करने और लगातार रिवीजन करने को अपनी सफलता का मुख्य आधार बताया। राधिकाको बॉस्केटबाल और घुड़सवारी का शौख है।

राधिका की मां ने बताया कि राधिका ने बिना कोचिंग या ट्यूशनलिए ही यह सफलता हासिल की है। माता-पिता दोनों ही बेटी की खुशी में फूले नहीं संमा रहे। पिता ने बताया कि बेटी अभी से ही इंजीनियरिंग के लिए तैयारी कर रही है। वह आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस विषय से इंजीनियरिंग करना चाहती है। इसके बाद आईएएस की परीक्षा में बैठेंगी और उसका सपना आईएफएस अधिकारी बनने का है।


CBSE 10th RESULT - SAMSARA SCHOOL

दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर समसारा विद्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी | ये वो पल था जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था | सत्र 2018 -19 में समसारा विद्यालय की कक्षा दसवीं से 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी | जिसमें 100 प्रतिशत परिणाम रहा | कक्षा दसवीं के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हुए | इस बार दसवीं के नतीजों में कनिका भाटी ने -96 %, अभिनव शर्मा ने -94.8% और वैभव राज ने -94.6 % अंक प्राप्त करके बाजी मारी | समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम जीत सिंह शास्त्री और केतकी शास्त्री ने सभी विद्यार्थियों को इस परिणाम के लिए बधाई दी और सबके परिश्रम की सराहना की | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने दसवीं के नतीजों पर अत्यंत ख़ुशी जताई और इसे विद्यार्थियों के साथ – साथ अध्यापिकाओं और अभिभावकों की मेहनत का परिणाम बताया | उन्होंने समसारा विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी समस्त समसारा परिवार को बधाई दी |



CBSE 10th result Pragyan school Greater Noida
प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा में भी रिजल्ट शत प्रतिशत रहा .



cbse 10th result jp international school
सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वंश अग्रवाल एवं रिया अहलावत ने 97.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया वहीं वंदना ने 95.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और विदिशा सिहं और रिचा चौहान ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा स्कूल की प्रधानाचार्य हीमा शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 117 छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से सारे छात्र पास हो गए और स्कूल का रिजल्ट 100% रहा और 9 छात्रों के अंक विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक आए इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 16 छात्र रहे और उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.



CBSE 10th result APEEJAY INT. SCHOOL
सी बी एस ई बोर्ड के कक्षा दसवीं के नतीजों में एपीजे इंटरनेशनल स्कूल , ग्रेटर नोएडा का रिजल्ट शानदार रहा है। दसवीं कक्षा में विधिता टूटू ने स्कूल टाप किया है। विद्यालय के कुल 36 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी जिसमें से 14 विद्यार्थियों के 90% से ऊपर अंक आए हैं | विधिता टूटू ने 98% अंक हासिल करके विद्यालय टॉप किया तथा अश्मिता सिंह पानेसर ने 96 % अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं हैं । तीसरे स्थान पर रहीं सान्या सिंह , यशिता मित्तल और अदिति राणा 95% अंकों के साथ | चौथे स्थान पर रहे राज चंदा को 94% अंक प्राप्त हुए है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना सिंह ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



CBSE 10th  RESULT SAVVITRI BAI PHULE BALIKA INTER COLLEGE
सावित्री बाई फुले बालिका अन्तर कॉलेज की छात्रों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा . कुल 70 छात्राओं ने कक्षा 10 की परीक्षा दी थी जिसमें सभी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय की 65 छात्राओं ने परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की . कुल 10 छात्राओं ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये. विद्यालय की शीर्षस्थ छात्राओं के नाम हैं –
शुभांगी भाटी- 96 %
सौम्या सिंह – 95.8 %
निक्की कुशवाहा – 94.2 %
कीर्ति सिंह – 93.2 %
निक्की भाटी- 91.8 %

इस मौके पर प्रधानाचार्य रीमा डे ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की .



CBSE 10th result : ASTER PUBLIC SCHOOL
एस्टर पब्लिक स्कूल में परिणाम शत-प्रतिशत रहा. बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया . चहल गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी. 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अमन गुप्ता द्वितीय और 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मीनल शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं .



CBSE 10th ryan international school
रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. 286 में से 270 बच्चों ने फर्स्ट डिवीज़न में पास हुए. 90% AND ABOVE 121 STUDENTS

1ST POSITION – SOMABHA BHATTACHARJEE – 98.4%
2ND POSITION – SOMYA SINGHAL – 98.2%
3RD POSITION – PAWANI SHARMA 97.6%
3RD POSITION – ANAJANA KARMAKAR – 97.6%



cbse 10th result gd goenka
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रों ने फिर से अपने विद्यालय, अध्यापकों व परिवार का नाम रोषन किया। आज दोपहर जैसे ही सी. बी. एस. ई. द्वारा कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा परिणाम को देखते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। उपस्थित अध्यापकों ने प्रधानाचार्या के साथ अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिष्ठान्न खिलाया। परिणाम को देखते ही कुछ विद्यार्थी अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए विद्यालय परिसर में उपस्थित हुए उनको भी मिष्ठान्न खिलाया गया। सभी ने उनकी मेहनत व लगन की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 रेणू सहगल ने छात्रों को अपना आषीर्वचन दिया तथा परीक्षा में सफल हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ईष्वर से मंगल कामना कर उनका उत्साहवर्धन किया।



cbse 10th result oxford green public school
ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया .



cbse 10th result dharam public school
धर्म पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जैसे ही 10 वीं का परिणाम आया छात्रों और अध्यापकों में ख़ुशी की सीमा न रही. प्रियंका सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनीं . इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर चौधरी और निदेशिका दीपा चौधरी ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं.

यह भी देखे:-

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स कामाक्षी त्यागी और चारू पंवार ने बढ़ाया विश्वविद्यालय का ...
हस्थ दक्षता, कौशल विकास हर मोड़ की साथी - उपेश आर्य
एनआईईटी ग्रेटर नोएडा  नोडल सेंटर पर ट्वायकैथान-2022 में प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर। प्रत्येक...
सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया हिंदी दिवस
स्काईलाईन मे डाॅ एपीजे अबदुल कलाम टैक फेस्ट -2019 का समापन
गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के डीन प्रो० डॉ० राजीव मिश्रा सम्मानित
विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया विधिक शिविर का आयोजन
ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) के बच्चों ने पढ़ा पोषण का पाठ
शारदा यूनिवर्सिटी में "टेक्नोलॉजी विजन 2035" पर हुई चर्चा
आईआईएमटी कॉलेज में प्रबन्‍धन और मीडिया पर राष्‍ट्रीय कांन्‍फ्रेंस आयोजित
एनआईईटी कॉलेज में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2018 का शुभारम्भ
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में साथ साथ ख्वाबों में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन
प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ठण्ड से बचाने की सरकार की मुहीम, बांटे गए स्वेटर
यू के और जर्मनी की प्रसिद्ध कम्पनी आईआईएमटी में स्थापित करेगी सिंथेटिक रिर्सच लैब
त्‍योहारी सीजन का तोहफा, एक और सरकारी बैंक ने सस्‍ता किया Home Loan
कन्या इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन