ईस्टर्न पेरिफेरल बनता जा रहा है किलर हाईवे , जानिए क्यों
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से कैंटर चालक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बाद में कैंटर मालिक की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक खिलाफ दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने कैंटर के चालक सुरेंद्र कुमार के साथ कुछ सामान लेकर आगरा से दिल्ली के लिए जा रहे थे। शनिवार की सुबह करीब 4 बजे उनकी कैंटर दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंची जहां वह है फ्रेश होने के लिए नीचे उतर गए। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए उनके कैंटर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कैंटर चालक सुरेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद पीड़ित कैंटर मालिक की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।