दरोगा के साहस से बड़ा हादसा टला, लोग कर रहे हैं वाहवाही
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कस्बा बिलासपुर में शिव महादेव मंदिर के सामने एक घर में लगी आग से होने वाले बड़े हादसे को बिलासपुर पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा अखिलेश दीक्षित ने अपनी जान जोखिम में डाल आग में कूद कर अपने प्रयासों से संभावित बड़े हादसे को टाल दिया।
बता दें कि राजेंद्र इंटर कॉलेज के निकट प्राथमिक विद्यालय के बराबर में शिव महादेव मंदिर के सामने सुंदर पुत्र फूल सिंह परिवारजनों के साथ रहता है। आज दोपहर करीब 3:00 बजे उसके घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पुलिस चौकी बिलासपुर को सूचित किया तो सूचना पाते ही चौकी प्रभारी अखिलेश दीक्षित तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कंबल ओढ़ कर सुंदर के घर में लगी आग में कूद पढ़े और वहां रखें दो गैस के सिलेंडरों तथा अन्य जरूरी सामान बाहर निकाला। चौकी प्रभारी के इस प्रयास के कस्बे वासियों ने सराहना की है। उन का कहना है कि गैस सिलेंडर में आग लग जाने से बड़ा हादसा हो सकता था और दरोगा की जान को भी खतरा हो सकता था।
पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। और ना ही आग लगने के कारण का कोई पता चल पाया है।