सीबीएसई 12 वीं के नतीजे घोषित, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा बनी टॉपर
सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. CBSE Board 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. कुल 83.4 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है. 91.87 फीसदी दिल्ली रीजन में पास हुए हैं.
इस साल कुल 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जिसमें 88.70 प्रतिशत लड़कियां और 79.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। इस बार डीपीएस गाजियाबाद हंसिका शुक्ला ने पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है। एसवी स्कूल मुजफफरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया है। दोनों को 499 नंबर मिले हैं।
बीते साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 83.01 प्रतिशत रहा था। 2018 में कुल 11.86 लाख छात्रों ने 12वीं का एग्जाम दिया था जिसमें 78.99 फीसदी लड़के पास हुए थे वहीं, लड़कियों का पास परसेंटेज 88.31 रहा था। गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट यूपी बोर्ड से काफी शानदार रहा है यूपी बोर्ड में इस बार 2019 में 7 लाख से अधिक छात्र फेल हुए हैं।