इन 3 और गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा। जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 03 और गुंडों पर गेंगस्टर लगाया गया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर राशिद पुत्र मौ0 ईदरीश निवासी ग्राम उबारपुर थाना हाफिजपुर जिला हापुड़, यामीन पुत्र बाबू निवासी मौ0 खजूरी कालोनी थाना परिक्षितगढ़ मेरठ, इरफान पुत्र हाकिम अली निवासी ग्राम उबारपुर थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ हाल पता गजराज कालोनी ग्राम सलारपुर थाना सेक्टर-49 नोएड़ा पर गैंगस्टर लगाया गया। इस संगठित गिरोह का गैंगलीडर राशिद है, यामीन व इरफान इसके सक्रिय सदस्य है ये शातिर किस्म के लूटेरे व चोर हैं एवं क्षेत्र में राह चलते लोगों से लूटपाट व चोरी की घटना कारित करते हैं। इनकी अपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में भय व आंतक व्याप्त है। इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए इन्हें गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।