पशुओं को चोरी करके ले जा रहे दो चोरों को दबोचा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस के किनारे बसे कोंडली गांव से तीन गाय चोरी करके ले जा रहे दो चोरों को लोगों की भीड़ ने एलजी गोलचक्कर के समीप पकड़ लिया। दोनों की धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों के पास से चोरी की एक गाय बरामद की गई है, जबकि दो अन्य गाय मौके से कैंटर से उतर कर भाग गई।
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि लोगों ने सूचना दी थी कि एलजी चौक के समीप कैंटर में चोर गाय चोरी करके ले जा रहे है। सूचना के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। चोरों की पहचान दादरी कस्बे के रहने वाले नवबहार व रणवीर के रूप में हुई है। दोनों कोंडली से गाय चोरी करके बुलंदशहर बेचने के लिए ले जा रहे थे। इससे पहले ही दोनों को पकड़ लिया गया।