वारदात: चाकू मार ऑटो चालक से लूट
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एसएसपी निवास के पास बाइक सवार बदमाश ने ऑटो चालक से चाकू से घायल कर ऑटो चालक से मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। वहीं ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। राहगीरों ने ऑटो चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसके हाथ में चाकू लगा है। 100 नंबर पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन जब तक बदमाश पुलिस के चंगुल से दूर जा चुका था। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज कराया जा रहा है। और बदमाश की तलाश की जा रही है। हालांकि बड़ा सवाल यह उठता है कि एसएसपी आवास के पास बदमाशों का आतंक इतना है कि बदमाश पुलिस से तनिक भी भय नहीं मान रहे हैं। जिस तरह से ऑटो चालक को चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। यह पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। बदमाश लगातार जनपद में लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मुनीश चौहान ने बताया कि बाइक सवार बदमाश ऑटो चालक से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। ऑटो चालक की घायल की सूचना है। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामले का खुलासा किया जाएगा।