करप्शन फ्री इंडिया ने यूपी बोर्ड टापर्स को किया सम्मानित
बोर्ड परीक्षा के जिला टॉपर्स को सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा आज यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में हाई स्कूल में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मसौता निवासी इंडो पब्लिक स्कूल के छात्र रमनदीप व इंटर में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली असतौली निवासी पिंकी भाटी को सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में हाई स्कूल व इंटर में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया है। उसी के अंतर्गत आज हाई स्कूल में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इंडो पब्लिक स्कूल मंडी श्यामनगर के छात्र रमनदीप को उसके घर जाकर ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रवीण भारतीय कि आज ही संगठन द्वारा बहुत ही कठिन परिस्थितियों में शादी के 10 साल बाद इंटर में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके परिवार का नाम रोशन करने वाली बांजरपुर निवासी पिंकी भाटी को भी ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला सरंक्षक संजय भैया ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन हमेशा समाजहित में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा।तथा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित करता रहेगा।उन्होंने कहा कि अध्यापको को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करते रहना चाहिए जिससे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल बन सके।
इस दौरान जिला सरंक्षक संजय भैया, जिलाध्यक्ष मा.दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, विनोद कुमार, रवि कुमार, मा. प्रमोद भाटी आदि लोग मौजूद रहे।