किसान परिवार से चिकित्सा के क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभा को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित
दनकौर: सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला सरंक्षक संजय भैया के नेतृत्व में दनकौर ब्लॉक के जुनेदपुर गाँव मे चिकित्सा के क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल करने वाले डॉ. कुलदीप नागर को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि जुनेदपुर गांव के किसान फिरेराम सिंह नागर के बडे बेटे 2017 में लखनऊ से एम.एम.बी.एस. की पढ़ाई पूरी करने वाले डॉ. कुलदीप नागर ने उसके बाद भी नीट-पीजी की तैयारी की व उसमे भी सफलता प्राप्त करते हुए रविवार को आये रिजल्ट में मेरठ के एल. एल.आर. एम . हॉस्पिटल में सर्जन के पद पर सफलता प्राप्त की।
कुलदीप नागर ने प्रारम्भिक शिक्षा जुनेदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय से पूर्ण की।बाद में राजेन्द्र इंटर कॉलेज बिलासपुर व बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर से आगे की शिक्षा ग्रहण की।प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन द्वारा आज कुलदीप नागर को प्रशस्ति व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन आगे भी क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करके उनका मनोबल आगे बढ़ाता रहेगा।
संगठन के जिला सरंक्षक संजय भैया ने कहा कि जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं निकल रही है उससे सभी को प्रेरित होकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि कुलदीप नागर ने लग्न व महनत से अपने परिवार,गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन करके लोगो के लिए प्रेरणा बनने का कार्य किया है।किसान परिवार में जन्मे कुलदीप नागर को आगे बढ़ाने में उनके पिता ने पूरा सहयोग किया।तथा खेती में महनत करके अपने बच्चों को आगे बढ़ाया।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मा. दिनेश नागर,संजय भैया ,प्रेम प्रधान,हरेंद्र कसाना,अरुण नागर, मुंदराज सिंह,फिरेराम नागर आदि लोग मौजूद रहे।