ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने स्केटिंग में बनाया अनूठा रिकॉर्ड
ग्रेटर नोएडा: मेरठ के कालका पब्लिक स्कूल में 28 अप्रैल को आयोजित खेलो इंडिया हेल्थी इंडिया में ग्रेटर नोएडा के नौ स्केटर्स ने बिना रुके 1 घंटे 23 मिनट तक लगातार स्केटिंग कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
एस्टर पब्लिक स्कूल के स्केटिंग कोच आकाश रावल के नेतृत्व में ये बच्चे इवेंट में भाग लेने गए थे। आकाश रावल ने बताया की इस इवेंट में दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद अलीगढ़, आगरा, मथुरा के तकरीबन 500 बच्चों ने हिस्सा लिया था।
इस इवेंट का आयोजन रिकॉर्ड ग्लोबल रिकॉर्ड & रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से किया गया। जिसमें ग्रेटर नोएडा के 9 बच्चो ने हिस्सा लेते हुए खेलो इंडिया हेल्थी इंडिया में 1 घंटे 23 मिनट के रिकॉर्ड को बनाने में कामयाब रहे।
बच्चो के नाम School-wise इस प्रकार है-
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा
ऋत्विक खोसला
आराध्या राजपूत
अंकुर वर्मा
सौम्या सिंगारे
अंश लाम्बा
अनुज रावल
विश्व भारती पब्लिक स्कूल
जय अनमोल
जे.पी पब्लिक स्कूल /strong>
काशवी सिंह
रयान इंटरनेशनल स्कूल
हर्षिता चौधरी