कासना पुलिस ने शातिर मोबाईल लूटेरे दबोचे, आधा दर्जन स्मार्ट फोन बरामद
ग्रेटर नोएडा : शुक्रवार को कासना पुलिस ने दो शातिर मोबाईल लूटेरों को शहर केजगत फार्म से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोईन निवासी और जावेद के रूप में हुई है। पुलिस को इनसे LETV, SONY, VIVO, SAMSUNG के महंगे मोबाईल बरामद हुए हैं।
कासना कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस जगतफार्म के समीप जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाजार के समीप दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को पकड़ा उनकी तलाशी ली तो आरोपियों के पास से सात मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी मोबाइल लूट और चोरी के है।
दोनों शातिर किस्म के लूटेरे हैं। इनका टारगेट स्मार्ट फोन होता था। सुनसान इलाके में पैदल जा रहे लोगों से मोबाईल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया है।