नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े असलाह तस्कर, पिस्टल व तमंचा बरामद
नोएडा: यहां के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो असलाह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में नोएडा पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति– दिनांक 29.04.2019 को थाना सैक्टर 58 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो अस्लाह तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से दो पिस्टल देशी .32 बोर, एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस तथा चोरी की एक स्कूटी बरामद की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. खालिद पुत्र मुनकाद नि0 बडा गांव उर्फ अमीनाबाद थाना किला परीक्षतगढ जिला मेरठ।
2. जान मौहम्मद पुत्र अकबर नि0 ग्राम सलाई थाना हापुड देहात जिला हापुड।
*अभियुक्तो का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 198/19 धारा 3/5/25 आम्र्स एक्ट थाना सैक्टर 58 नोएडा
2. मु0अ0सं0 199/19 धारा 3/5/25 आम्र्स एक्ट थाना सैक्टर 58 बनाम
3. मु0अ0सं0 200/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना सैक्टर 58 नोएडा।
4. मु0अ0सं0 388/18 धारा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद।
*बरामदगी -ः*
1. 02 अदद पिस्टल देशी .32 बोर।
2. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर।
3. 01 अदद स्कूटी चोरी की।
*मीडिया सैल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*