ग्रेटर नोएडा : कोर्ट जा रहे वकील पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा। यहां के थाना सूरजपुर क्षेत्र के डिस्ट्रीक्ट कोर्ट के समीप आज दोपहर में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार से जा रहे एक वकील के ऊपर गोली चला दी। जिसमे वकील बाल-बाल बच गए और गोली उनकी कार में जा लगी। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है।
इस संबंध में सूरजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि जिला कोर्ट में वकालत करने वाले वकील निर्दोष अपनी कार से आज दोपहर को कोर्ट की तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी। गोली उनकी कार में लगी है। उन्होंने बताया कि गोली उनकी कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।