ग्रेटर नोएडा में सद्भावना दिवस, धर्मगुरुओं ने कहा देश में अमन शांति भाईचारा मानवता सर्वोपरि
भारतीय सर्व धर्म संसद के तत्वावधान में बीटा टू स्थित फ़ादर एग्नेल स्कूल के सभागार में भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील जी महाराज का जन्म दिवस सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु शामिल हुए जिनमें प्रमुख थे चीफ़ इमाम ऑफ इंडिया डॉ. उमर अहमद इलियासी ,जैनाचार्य श्री विवेक मुनि ,फ़ादर वर्गिश कुन्नाथ,सरदार परमजीत सिंह चंडोक ,स्वामी वीर सिंह हितकारी जी महाराज। सभी धर्मों के धर्माचार्यों ने एक स्वर में यही कहा कि देश में अमन शांति भाईचारा और मानवता ही सर्वोपरि है। इंसान इंसानियत अपने अंदर रखे और उसे कोई और इबादत पूजा या अन्य कुछ करने की ज़रूरत नही है। फ़ादर एग्नेल स्कूल बालभवन के बच्चों ने सुंदर प्रार्थना व सामूहिक गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक फ़ादर बेंटो थे। इस मौके पर प्रधानाचार्या सिस्टर मारिया, नैन्सी, सर देवसिया आदि मौजूद रहे।