जल भराव से परेशान है अट्टा गुजरान गाँव , तहसील दिवस में भी नहीं हुआ समाधान
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के दनकौर ब्लॉक का एक गाँव अट्टा गुजरान , बारिश के इस मौसम में बड़ी कठिनाइयों से गुजर रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से गाँव में जलभराव मुसीबत बन गया है।
ग्रामीण रवि बताते हैं जगह-जगह पानी भर जाने से गाँव के सभी रास्ते ख़राब हो गए हैं। गाँव में न तो कोई तालाब है न ही कोई सफाई कर्मी। पानी जमा होने से गाँव में मच्छर पैदा हो रहे है। इससे मच्छर जनित बीमारी और महामारी फैलने का डर है।
बिजेंद्र बताते हैं गाँव में नालियां टूट कर बेकार हो चुकी हैं। जिससे बारिश का पानी निकल नहीं पाता है। सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण गंदगी का अम्बार हो रहा है। गाँव के मुख्य सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इस कारण खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को गाँव से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसा नहीं है कि गाँव की उक्त समस्या से प्रशासन बेखबर है। राजेश ने बताया समस्या की शिकायत ग्रामीणों ने बीते 30 मई को सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में की थी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। गाँव से नकलने में बड़ी परेशानी हो रही है। घरों में पानी घुस रहा है।
ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है ।