यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित , अंजलि परमार बनी जिला टॉपर
ग्रेटर नोएडा। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए गए। जिला गौतम बुध नगर में इस बार लड़कियों ने बाजी मारते हुए टॉप टेन में दबदबा कायम रखा है। रबूपुरा की शांति देवी इंटर कॉलेज की अंजली परमार ने 83.8 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
दूसरे नंबर पर जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर नोएडा की मानसी ने 82.9 प्रतिशत प्राप्त किए। जबकि तृतीय स्थान शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सूरजपुर की नेहा प्रतिहष्ट ने 82.9 फीसदी के साथ प्राप्त किया।
खास बात यह रही कि जिले के टॉप टेन में लड़कियों ने 14 स्थान हासिल कर मात्र एक स्थान लड़कों के लिए छोड़ा। जिला गौतमबुद्धनगर में कुल 15407 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें से 8214 लड़के और 7193 लड़कियां थीं। इनमें से कुल 14 656 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से 7738 लड़के और 6919 लड़कियों ने परीक्षा दीं। परीक्षा में बैठे कुल छात्रों में से 80.47 फीसदी 11794 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। खास बात यह रही कि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 73.27 प्रतिशत रहा और 5670 लड़के पास हुए। जबकि 88.52 फीसदी के प्रतिशत से 6124 लड़कियां पास हुईं। जिले में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों में 751 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जबकि 26856 विद्यार्थी फेल हो गए। चार विद्यार्थियों का रिजल्ट रुका हुआ है।