जी.एल बजाज प्रबन्धन संस्थान को मिला अवार्ड ऑफ एक्ससलेंस का सम्मान
ग्रेटर नोएडा : जी.एल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा अत्यन्त गर्व एवं सम्मान के साथ साझा करता है कि संस्थान को कम्पटीन सक्सेस रिव्यू द्वारा भारत के सर्वोच्च संस्थानों में मान्यता के साथ ‘‘अवार्ड फार एक्सिलेंस 2019’’ प्रदान किया गया। कम्पटीन सक्सेस रिव्यू द्वारा यह सम्मान संस्थान को गत 4 र्वां से निरन्तर शैक्षणिक उत्कृष्टता में योगदान हेतु प्रदान किया जाता रहा है।
यह अवार्ड नई दिल्ली के द लि मेरिडियन होटल में आयोजित समारोह में संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ0 उर्वशी मक्कड़ ने प्राप्त किया। डॉ. मक्कड़ ने बताया कि यह उपलब्धि जीएल बजाज एजुकेनल इन्स्टीट्यून्स के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल की दूरदर्शिता एवं निरन्तर मार्गर्दान से ही संम्भव हो पाई है। उन्होंने इस सम्मान का श्रेय जीएलबीआईएमआर टीम के सदस्यों के टीम प्रयास को भी दिया।