ऐतिहासिक बाराही मेला: रागिनी कलाकारों ने सुनाया गीता का उपदेश, भाव विभोर हुए दर्शक
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर में प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2019 के छठवें दिन 22 अप्रैल को सरस्वती पूजा और आरती के साथ शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम जे.एस. कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लोक संस्कृति मंच पर बीन पार्टी और राजस्थान से आए लोक कलाकरों ने कालबेलियां डांस, कच्ची घोडी, फाग डांस, मटका सिर पर रख आदि मनमोहक नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जब कि रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों मेंं उपेंद्र राणा एंड पार्टी द्वारा रागनियों की प्रस्तुति दी गई। इस रागनी मंडली के सहकलाकारों में मनवीर भाटी, महेश निठौरा, पवन शर्मा, कविता चौधरी, पायल चौधरी, पूजा शर्मा और मेघा भारती ने अपनी प्रस्तुति दी।
मनवीर भाटी ने गीता के उपदेशों का जिक्र करते हुए रागनी प्रस्तुत करते हुए बताया कि– ’’कौन मरे और कौन मारे, सुन अर्जुन गीतावाणी। जीवात्मा अमर रहेगी, ये काया आनी जानी’’। महेश बैसोया निठौरा ने अपनी रागनी की प्रस्तुति में कहा कि जब वक्त बिगड जाता है तो सब कुछ उल्टा हो जाता है-’’डूब जा सितारा बदले, वक्त का मिजाज। बैलों की खनक में दब जा, शैरों की आवाज।।’’ मीनू चौधरी ने वीर हकीकत राय का किस्सा बयान करते हुए श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। वहीं पायल चौधरी ने मनमोहक डांस प्रस्तुत कर दर्शकांं की जम कर तालियां बटोरी। तेजवीर बिधूडी ने भी अपनी रागनी की प्रस्तुति दी। उपेंद्र राणा और कविता चौधरी ने महारानी किरणमई के किस्से से रागनी प्रस्तुत की। पूजा राठौर और हेमलता चौधरी ने डांस करते हुए जमकर धमाल मचाया। ओमवीर विधूडी और मीनू चौधरी ने हीरे रांझा के किस्से पर अपनी रागनी प्रस्तुत की। मंच संचालन कर रहे लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि पूरे बाराही मेले को सुरक्षा के मद्देनजर 6 सेक्टरों में बांटा गया हैं, जहां पुलिस बल और करीब 70 वाल्येंटर नजर बनाए हुए है। साथ ही मेला स्थल को सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया गया है। किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत होने पर मेला पुलिस चौकी, मेला समिति कार्यालय अथवा वाल्येंटरों से संपर्क किया जा सकता है।
मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 24 अप्रैल 2019, बुद्धवार को सांय 5 बजे ज्ञानदीप इंटर कॉलेज बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांय 6 बजे से रात्रिकालीन कार्यक्रमों में बले भाटी, रविद्र बैंसला एंड पार्टी द्वारा रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी। इस रागनी मंडली के सहकलाकारों में संध्या तंवर,भंजली चौधरी,सीमा पांचाल,बलराम गुर्जर,गजेंद्र दौसा,पुष्पा गौसाई,उत्तम घोडी अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस मौके पर धर्मपाल भाटी, ओमवीर बैंसला, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण सिंघल और श्रीचंद भाटी, डा0 ईश्वर देवधर, पवन जिंदल, रामवअतार गर्ग, टेकचंद प्रधान,चौ0 धनेशपाल, हरि शर्मा, धर्मपाल गौड, ओमवीर विधूडी,भोपाल ठेकेदार,विनोद भाटी, सुभाष शर्मा,रवि भाटी, भीम खारी, जगदीश भाटी एडवोकेट, तोलाराम,लीलू भगतजी आदि मेला समिति पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।