पौधारोपण कर महिला उन्नति संस्था ने मनाया अर्थ डे
ग्रेटर नोएडा: पर्यावरण शुद्धता को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने वाले सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) के सदस्यों ने ग्रेटर नोयडा के थाना इकोटेक थर्ड परिसर में थाना प्रभारी अनिता चौहान के साथ मिलकर पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने कहा कि जिस गति से धरती का तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है उसी का परिणाम है कि धरती भूगर्भ जल का स्तर बहुत नीचे पहुंच गया है जिससे हर जगह पानी के लिये हाहाकार मचा है। ग्लेशियर लगातार पिघल रहे है जो अच्छा संकेत नही है। अब समय आ गया है जब विश्व समुदाय को एकजुट होकर कारगर कदम उठाने होंंगे और उसका एकमात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण है । पौधारोपण के बाद थाना प्रभारी अनिता चौहान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी बनती है कि धरती का ताप कम करने के लिये पेड़ लगाये। साथ ही कूडे कचरे को नियमित स्थान पर डाले और पानी की व्यर्थ बरबादी ना करे और इसका एकमात्र उपाय लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना है । पौधारोपण कार्यक्रम में महासचिव अनिल भाटी , देवेंद्र चन्दीला , ओमदत्त शर्मा , नंदकिशोर ठाकुर प्रमोद कुमार और राधेश्याम आदि सदस्यों ने भाग लिया ।