ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : वर्ल्ड अर्थ डे पर बताया गया पर्यावरण का महत्व साथ ही आतंवादग्रस्त श्रीलंका के लिए प्रार्थना सभा।
ईटा 2 स्तिथ ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वर्ल्ड अर्थ डे का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी गई और उनको बताया गया कि पेड़-पौधों का महत्व दिन प्रतिदिन एक आम आदमी के जीवन में बढ़ता ही जा रहा है| इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर चिना चावला ने बच्चों को औषधीय पौधों की बारे में बता कर पर्यावरण एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया| बच्चों ने विद्यालय में औषधीय पौधे की रोपन कर कर औषधीय उद्दायान की स्थापना की। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती रोया सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक पौधा उनके जीवन में खुशहाली ला सकता है इसलिए पर्यावरण का महत्व समझे और अन्य लोगों को भी पौधरोपण के प्रति प्रेरित करें|
स्कूल की प्रधानाचार्य अदिति बासु रॉय ने लोगो से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जिससे कि उनके आसपास का वातावरण शुद्ध रहे, पशु पक्षी को घर मिले, और आने वाले समय में उनको प्रदूषण की समस्या का सामना ना करना पड़े| उन्होंने बताया कि इस साल वर्ल्ड अर्थ डे पर animal species संरक्षण का विषय रखा गया है।
कक्षा प्रथम और द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन कर पशु संरक्षण का संदेश दिया गया| वहीं अन्य कक्षा के विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से पर्यावरण का महत्व समझाने का प्रयास किया गया| इस मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे|
इसी के साथ ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल की स्टाफ ने हाली में श्रीलंका में हुए आतंकी हमले से पीड़ित लोगों की शांति के लिए प्रार्थना सभा की आयोजन किया। ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल सदैव विश्वशांति के लिए कार्य करते रहे हैं।