समसारा के विद्यार्थियों ने भिन्न खेलों में हांसिल किये स्वर्ण व रजत पदक
समसारा विद्यालय , ग्रेटर नॉएडा दिनांक 22/04/2019( सोमवार ) – रविवार दिनांक21/04/2019 का दिन समसारा विद्यालय के लिए उपलब्धियों से भरा दिन रहा | इस दिन समसारा विद्यालय के कक्षा छठीं के विद्यार्थी रूद्र प्रताप सिंह ने आल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप २०१९ (ALL INDIA ROLLER SKATING CHAIMPIONSHIP – 2019 )में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किया | यह प्रतियोगिता आर. एस. एफ. आई की तरफ से ग्रेटर नॉएडा के ग्रेनो इंटरनेशनल बैंक ट्रैक में अठारह से इक्कीस अप्रैल के बीच में आयोजित हुयी | इस प्रतियोगिता में भारत के बीस राज्यों के लगभग 775 स्केटर्स ने भाग लिया | रूद्र प्रताप सिंह ने इनलाइन स्केट्स में ग्यारह वर्ष की आयु वर्ग के अंतर्गत 1000 मीटर की रिंक रेस और 1000 मीटर की रोड रेस तथा 500 मीटर की रिंक रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया |
इसके साथ ही समसारा विद्यालय के प्रणव सिंह कक्षा आठवीं के छात्र ने दिल्ली मैं आयोजित कोटाका हा कप जो की आल इंडिया लेवल पर आयोजित हुआ था उसमें कांस्य पदक प्राप्त किया |समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कप्तान प्रवीन रॉय जी ने इन दोनों विद्यार्थियों को इनकी उपलब्धि पर बहुत सी बधाइयाँ दी और ऐसे ही लगन व मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया |