नाले में गिरा ट्रेक्टर, महिला घायल
दनकौर : दनकौर क्षेत्र के अस्तोली गांव में पुलिया टूटने के कारण ट्रैक्टर नाले में गिरा। एक महिला घायल
बिलासपुर। गौतम बुद्ध नगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव में शनिवार की सुबह पुलिया टूटी होने के कारण ट्रैक्टर नाले में जा गिरा जिससे एक महिला के चोट लग गई इसी सिलसिले में ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत कर पुलिया ठीक करने की मांग की है।
गौरतलब है कि अस्तोली गांव में रेलवे का काम चल रहा है जिस कारण भारी वाहनों के गुजरने से स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते की पुलिया टूट गई जिस पर अगर वाहन गुजरते हैं तो खतरा बना रहता है स्थानीय निवासी धर्मेंद्र कहते हैं की पुलिया टूटी होने के कारण यहां कई हादसे हो चुके हैं शनिवार को स्थानीय लोगों ने रेलवे का काम भी रोक दिया कि जब तक पुलिया नहीं बनेगी कब तक काम बंद रहेगा इस बारे में स्थानीय निवासी शैलेन्द्र भाटी कहते हैं कि अस्तोली गांव में जो रास्ता रेलवे फाटक की तरफ से गांव की ओर जाता है उस पर की पुलिया बनी हुई है उस पर एक ट्रैक्टर शनिवार सुबह गिर गया जिससे चालक व एक महिला के चोट आई है उनका कहना है कि यह पुलिया काफी समय से टूट गई है जिससे कई हादसे भी हो गए हैं मगर प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है जो काम चल रहा है जेसीबी भारी वाहन भी इसी रास्ते से गुजरे जिससे पुलिया टूट गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया जल्द से जल्द बनने चाहिए जिससे हादसा रुक सके