धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव जयंती, कुलेसरा गाँव में निकली भव्य शोभा यात्रा
ग्रेटर नोएडा : श्री सिध्द पीठ पंचमुखी हनुमान मन्दिर, कुलेसरा में हनुमान जन्मोत्सव बडे धूम धाम व बड़ी ही भव्यता से मनाया गया l नोएडा दादरी रोड पर पुस्ता के पास स्थित श्री सिध्द पीठ पंचमुखी हनुमान मन्दिर कुलेसरा पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया l इसके अलावा हनुमान जी की शोभा यात्रा पूरे कुलेसरा ग्राम में निकाली गई जहां गाँववासियों नें जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया l तदुपरान्त हवन एवं भण्डारे के प्रसाद का वितरण किया गया जो बाबा की इच्छा अनुसार शाम 5बजे तक चला इसके पश्चात जागरण पार्टी द्वारा 5बजे से 8बजे तक जागरण एवं विभिन्न विभिन्न प्रकार की झांकिया निकाली गई व 8.15 बजे हनुमान जी की संगीतमय भव्य महाआरती के बाद 56 प्रकार का भोग बाबा को लगाया गया एवं सवामन खीर का प्रसाद के वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया! किया! जिसमें संस्था के स्थापक श्री रामवीर सिंह (वरिष्ठ समाज सेवी) अध्यक्ष डा० भोजराज, मीडिया प्रभारी अमित कुमार, विजय ठाकुर, राम सिंह चंदेल,संदीप तवंर,संजू तोमर व सुधीर तोमर व समिति के अन्य सदस्य नें कार्यक्रम में सहयोग किया!