यूपी योद्धा टीम के लिए चयनित खिलाडियों का हुआ सम्मान
ग्रेटर नोएडा : शहर के दो खिलाड़ियों का चयन मेजबान यूपी योद्धा टीम में किया गया है. दोनों खिलाड़ियों के चयन से शहर के युवा कबड्डी खिलाड़ियों में जोश उमंग है.
गुरुवार को सेक्टर चाई थ्री के जे.डी स्पोर्ट्स अकैडमी ग्राउंड पर सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर समिति के सदस्य जतन सिंह भाटी व आलोक नागर ने बताया कि इस बार 2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें खिलाड़ी आशीष नागर सीजन 6 में भी खेल चुके हैं .आशु सिंह का चयन पहली बार यूपी योद्धा टीम के लिए किया गया है. दोनों खिलाड़ीयो पर यूपी योद्धा ने दांव लगाया है. इस मौके पर समिति के सदस्य आलोक नागर ने बताया यह समाज और क्षेत्र के लिए बहुत गर्व की बात है. ऐसे ही युवा खिलाड़ी आगे बढ़कर शिक्षा और खेल में समाज व देश का नाम रोशन करेंगे.
इस मौके पर जतन सिंह भाटी आलोक नागर, लोकेश भाटी, योगेश नागर,बृजेश भाटी ,कृष्ण नागर,मनीष भाटी बीडीसी काफी लोग मौजूद रहे.